Jaunpur : ​कार बाइक की टक्कर में 2 लोग घायल

पंकज राय
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दुगौली मुफ्तीगंज नेहा फैशन सेंटर के सामने विपरीत दिशा से कार बाइक की टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी मुफ्तीगंज ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। कार सवार कार सहित मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी युवक बादल खरवार पुत्र प्रदीप खरवार 31 वर्ष व राज खरवार पुत्र सरोज खरवार 30 वर्ष बाइक से मुफ्तीगंज बाजार की तरफ जा रहे थे कि बाजार के पहले ही विपरीत दिशा से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक पर बैठा युवक राज खरवार गंभीर रूप से घायल हो गया तथा बाइक चला रहे युवक बादल खरवार को हल्की चोट आई। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी मुफ्तीगंज ले गए जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल राज खरवार को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments