अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड मड़ियाहूं के प्राथमिक विद्यालय ग्राम अवरैला पर बुधवार को फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सहायक विकास अधिकारी कृषि राजेश कुमार यादव, तकनीकी सहायक सत्येंद्र सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल अनिल की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कुल 50 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराई गई तथा 15 किसानों का केवाईसी कराया गया। एडीओ एजी राजेश कुमार ने बताया कि सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है जिसके लिए किसान अपना आधार एवं आधार से लिंक मोबाइल साथ में लेकर कैंप में पहुंचे या कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। फार्मर रजिस्ट्री न होने पर पीएम किसान से वंचित होना पड़ेगा। इस अवसर पर किसान ब्रह्मेश मिश्रा, सत्य प्रकाश मिश्रा सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
0 Comments