Jaunpur : ​सुरेरी पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित को किया गिरफ्तार

नीरज कुमार
सुरेरी, जौनपुर। थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धारा-137(2), 87, 65 बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित शनि बिन्द पुत्र श्याम नारायण बिन्द निवासी पूरेभागवत थाना गोपीगंज जनपद सन्त रविदास नगर (भदोही) को चौरी बाजार जनपद सन्त रविदास नगर (भदोही) से गिरफ्तार करते हुये पीड़िता को भी बरामद कर लिया। इसके बाद उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नान्हू यादव, उ0नि0 अम्ब्रीश सिंह एवं म0का0 प्रिया पटेल शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments