बिपिन श्रीमाली
जौनपुर। गुरुवार को गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो गया। गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिन शीतला चौकियां धाम में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचकर माता रानी को नारियल, चुनरी, माला, फूल आदि चढ़ाकर दर्शन-पूजन किये। प्रातःकाल भोर में मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का आरती पूजन किया गया। कतार में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने माता रानी का दर्शन पूजन करना शुरू किया। सुबह से दोपहर 1 बजे तक श्रद्धालु दर्शन-पूजन करते रहे। शीतला माता के दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु काल भैरव एवं काली माता मन्दिर में भी दर्शन पूजन किये।इस मौके पर मौजूद मंदिर के महंत विवेकानन्द पंडा ने बताया कि गुप्त नवरात्रि गोपनीय साधनाओं के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इसमें श्रद्धालुओं द्वारा शक्ति प्राप्त करने और रोग बाधाओं को दूर करने का वरदान माँगा जाता है। गुप्त नवरात्रि में पहले दिन माता शीतला माता, माँ काली, फिर माँ तारा, माँ त्रिपुर सुंदरी, देवी भुवनेश्वरी, माँ छिन्नमस्तिका, माँ त्रिपुर भैरवी, माँ धूमावती, माँ बगलामुखी, माँ मातंगी और माँ कमला का पूजन किया जाता है।
0 Comments