Jaunpur : ​डीसी मनरेगा ने किया विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

सुइथाकलां, जौनपुर। डीसी मनरेगा सुशील तिवारी ने गुरुवार को विकासखंड सुइथाकलां में मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में कार्यस्थल तक पहुंचकर चल रहे विकास कार्यों को जायजा लिया।
सर्वप्रथम जंगीपुर में बनिया बांध तालाब से जय प्रकाश के चक तक चल रहे कच्चे नाले की खोदाई में उन्हें कुल 103 मजदूर कार्यरत मिले तथा कार्य भी संतोषजनक पाया गया लेकिन साइनबोर्ड न लगा होने से उन्होंने तकनीकी सहायक रवींद्र को कड़ी फटकार लगाई। इस मौके पर उपस्थित एपीओ राहुल मिश्र को तत्काल साइनबोर्ड की स्थापना कराने का निर्देश दिया। खानपुर में सीसी सड़क व पक्की नाली के निरीक्षण के दौरान एपीओ को सभी घरों को नाली से जोड़ने का निर्देश दिया। वहां चेंबर आदि का निर्माण कार्य पूरा मिला। इसी तरह कटघर में डोमवा तालाब से शेखाहीं सरहद तक नाले की खोदाई करते हुए 73 मजदूर मिले। सारी जहांगीर पट्टी में बड़ौना सरहद से कुंवर नदी तक नाले की खुदाई में कार्यस्थल पर 64 मजदूर मिले जिससे कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मौके पर मौजूद मातहत अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता तथा समयसीमा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments