सुजानगंज की टीम ने जीती ट्रॉफी
जीबी सिंह
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के श्री स्वामी कृष्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज पर अनवरत 40 वर्षों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार के दिन फाइनल मैच खेला गया। जहां पर एक्सिस कोचिंग स्वामी कप सुजानगंज 12 ओवर में 119 रन बनाए तथा दूसरी पारी के लिए खेलते हुए भैसौना की टीम 12 ओवर खेलते हुए 85 रन पर आल आउट हो गई। सुजानगंज की टीम 34 रनों से विजई हुए। जहां पर अंपायर के रूप में ओम प्रकाश पांडेय, सुशील कुमार शुक्ला तथा कमेंटेटर के रूप में बाबुल नाथ पांडेय, राहुल पांडेय, स्कोरर राजू श्रीवास्तव, मैन आफ द मैच सज्जाद सुजानगंज टीम से तथा जीतने वाली टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 15 हजार का पुरस्कार दिया गया। जहां पर टूर्नामेंट के मैनेजर जयंती प्रसाद पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, डॉ. राम श्रृंगार शुक्ल, मनोज द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, विवेक मौर्य, अभिषेक तिवारी, हरीश पांडेय, रमेश पांडेय के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।जीबी सिंह
0 Comments