Jaunpur : ​महापुरुषों व शहीदों की मूर्तियों को साफ करने का चलाया अभियान

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी, 2025 को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी है  जिसमें 25-26, जनवरी, 2025 को सभी पार्क तथा महापुरुषो से सम्बन्धित समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तम्भों की रंगाई पोताई/सफाई जिसमें मूर्ति की भी सफाई की जायेगी, तदोपरान्त माल्यार्पण कार्यक्रम कराया जायेगा। जिसके लिए प्रभारी अधिकारी नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी निरीक्षक/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर होगें तथा तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद होगें। सभी ग्राम सभाओं में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, जौनपुर को निर्देश जारी किया गया है। दिनांक-25, 26, व 27 जनवरी 2025 को समस्त सरकारी कार्यालयों/भवनों, शाही पुल व अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान कराने का कार्य किया जाय, जिसका संचालन समस्त कार्यालयाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जौनपुर करेगें।
सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में 26 जनवरी, 2025 (गणतंत्र दिवस) को ध्वजारोहण के समय उनके जनपदस्तरीय कार्यालयाध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायेगी व किसी को कोई अवकाश देय नही होगा। जनपद की समस्त तहसीलों एव विकास खण्डों पर भी उपरोक्तानुसार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन समस्त सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार एव खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रातः 8.30 बजे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी आदि समस्त सरकारी/अर्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत गायन व संविधान में उल्लिखित प्रतिज्ञा व संकल्प का स्मरण आदि कार्यकम होगें। तदोपरान्त महात्मा गाँधी, भीम राव अम्बेडकर एवं अन्य समस्त महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 7.00 बजे प्रभात फेरी करायी जायेगी, जिसका संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत जौनपुर द्वारा कराया जायेगा। प्रातः 09ः30 बजे से पुलिस लाइन, जौनपुर में परेड का कार्यकम होगा जिसका आयोजन पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा कराया जायेगा। प्रातः 10ः00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत गायन व संविधान में उल्लिखित प्रतिज्ञा तथा संकल्प का स्मरण एवं तदोपरान्त खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। यह कार्यकम जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर की देख-रेख एवं निर्देशन में सम्पन्न कराये जायेगे। अपरान्हः 01ः00 बजे से 02ः30 बजे से मालिन बस्ती सुक्खीपुर, जौनपुर में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसका संचालन मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं परियोजना अधिकारी (डूडा), जौनपुर करेंगे तथा पूर्व से ही सभी मलिन बस्तियों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पूर्णरूप से साफ-सफाई व चूने आदि का छिड़काव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जौनपुर द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा आश्रम तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में फल वितरण आदि का कार्य तथा कारागार में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।


Post a Comment

0 Comments