Jaunpur : ​समाजसेवी ने वितरित की 500 रजाई

बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित कर्तिहा गांव में नये वर्ष पर समाजसेवी व उद्यमी सैयद अफसर हुसैन ने मगरेसर, कर्तिहा, उत्तरपट्टी सहित कई गांवों के गरीब परिवार के 500 लोगों को रजाई वितरित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बूंद-बंद से सागर भरता है। इस दौरान क्षेत्र के संपन्न लोगों से उन्होंने इस भीषड़ ठंड में गरीबों की मदद करने का आग्रह किया। सैयद अफसर हुसैन ने कहा कि सामाजिक कार्य करने से लोगों में अच्छी भावना जागृत होती है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान काशिद अली, पूर्व प्रधान हाजी रिजवान अहमद, प्रधान संतोष यादव, अली हुसैन, विनोद सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. पवन तिवारी ने किया।


Post a Comment

0 Comments