दवा लेने बाइक से जा रहे थे मल्हनी
बिपिन सैनीजौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शाहगंज हाइवे स्थित अकबरपुर आदम रेलवे क्रासिंग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार 3 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार केराकत के पसेवां निवासी अरुण गौतम 32 वर्ष पुत्र श्याम गौतम अपनी बहन आरती 18 वर्ष पुत्री श्याम गौतम और अपनी मौसी की लड़की लाइन बाजार के मीरपुर निवासी सविता 25 वर्ष पुत्री राजेंद्र को एक ही बाइक से मल्हनी दवा लेने जा रहे थे। क्रासिंग के पास तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट मे आने से अरुण, आरती, सविता गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
0 Comments