Jaunpur : ​लाठियों से पीट कर वृद्ध को उतारा मौत के घाट

शेर बहादुर यादव
सिकरारा, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में लाठी डंडे से पीटकर वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया। घटना रविवार दिन के लगभग 3 बजे की है। गांव के दो युवक एक विवादित जामुन के पेड़ की डाली को काट रहे थे कि उसी समय बुद्धि राम उम्र लगभग 65 वर्ष वहां से गुजर रहे थे कि देखा कि उसके पड़ोसी जिन से विवाद चल रहा था वह पेड़ की डाली को काट रहे थे।
बुद्धिराम ने मना किया तो दोनों लड़के आक्रोशित होते हुए लाठियां से उसके ऊपर प्रहार करने लगे। उसी समय वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग दौड़े और बीच बचाव करने लगे। लाठियां के हमले से घायल वृद्ध को स्थानीय व परिवार के उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक सिकरारा अमित कुमार सिंह सहयोगी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई और हत्यारों की तलाश में जुट गए हैं। इस मामले मे सीओ सदर ने बताया कि एक महिला सहित 3 लोगों को हिरासत मे लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments