पंकज राय
मुफ्तीगंज, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार निवासी बीसीए का छात्र सुदेश साहू पुत्र मिथिलेश साहू के मोबाइल पर करीब 2 घंटे के भीतर भयवश छात्र ने फोन नहीं उठाया तो कुछ देर बाद प्राइवेट मोबाइल से फोन आया तो छात्र ने फोन उठा लिया। उसके बाद उसका फोन साइबर ठगों ने हैक कर लिया। फीस जमा करने व लैपटॉप खरीदने के लिए यूनियन बैंक की गजना शाखा में खाते में रखे 1 लाख 41 हजार रुपए में से एक लाख रुपए निकल चुका था, जिससे घबराया छात्र पूरी जानकारी अपने स्वजनों को दिया। छात्र के पिता मिथिलेश साहू ने घटना की पूरी सूचना साइबर थाना लाइन बाजार में देते हुए छात्र के खाते में पड़े 41 हजार रुपए को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया। छात्र के एकाउंट से एक लाख रुपए की साइबर ठगी हो जाने से उसके फीस जमा करने से लगाया लैपटॉप खरीदने को लेकर संकट पैदा हो गया है।
0 Comments