- परीक्षण करके बच्चों को निःशुल्क वितरण किया गया चश्मा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तेजपुर गांव में स्थित शहीद धीरेंद्र प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरज सिंह कश्यप की अध्यक्षता में छात्र/छात्राओं का नेत्र परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरबीएसके स्वास्थ्य की बी टीम द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के 160 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क चश्मा वितरण कर बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर आरबीएस की टीम से डॉ राजेंद्र कुमार, नेट परीक्षा अधिकारी धीरज सिंह, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजू देवी सहित तमाम लोगों की मौजूद रही।
0 Comments