- अधिवक्ता समिति चुनाव के लिये सभी 12 पदों लिये हुआ था नामांकन
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता समिति के कुल 12 पदों के लिए नामांकन हुआ था। पर्चा वापसी के बाद अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष 2 पद (10 वर्ष से अधिक अनुभव) उपाध्यक्ष एक पद (10 वर्ष से कम अनुभव), संयुक्त सचिव प्रकाशन पर मतदान होगा। 20 दिसंबर को पर्चा जांच की तिथि है। 30 दिसंबर की मतदान होना है। अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव एवं हुबेदार पटेल ने नामांकन किया है।
वहीं महामंत्री पद पर आलोक विश्वकर्मा, अवनींद्र दूबे एवं नन्द लाल यादव ने नामांकन किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश प्रताप सिंह, संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष दो पद (10 वर्ष से अधिक अनुभव) पद पर अशोक मिश्रा, जितेंद्र प्रताप यादव, राजेश पटेल, उपाध्यक्ष एक पद (10 वर्ष से कम अनुभव) पर बलराम यादव, प्रेमचंद्र, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप श्रीवास्तव, सतीश कुमार, संयुक्त सचिव प्रशासन अनुराग श्रीवास्तव, रामसिंह पटेल, शेष पदों संयुक्त सचिव प्रकाशन पर अविनाश कुमार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर बाल कुमार, आय व्यय निरीक्षक पद पर अनिल कुमार, कार्यकारिणी 6 पद (15 वर्ष से अधिक अनुभव) पर अरुण चौरसिया, हरिश्चन्द्र शुक्ला, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सदस्य कार्यकारिणी 6 पद (15 वर्ष से कम अनुभव) पद के लिए रमाशंकर पटेल, हरिश्चंद्र यादव का निर्विरोध निर्वाचन तय है। एल्डर्स कमेटी/चुनाव संचालन समिति के दिनेश चंद्र सिन्हा, केदारनाथ यादव, ब्रह्मदेव शुक्ल, अशोक श्रीवास्तव, हरनायक तिवारी, महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में पर्चा वापसी प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
0 Comments