- शिकायत के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं विभागीय अधिकारी
- मोहल्लेवासियों ने डीएम से लगाई गुहार
- सभासद कहते हैं - तुम्हारे लिए बिसलेरी की व्यवस्था नहीं कर सकते
जौनपुर। एक तरफ जहां राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका के जलकल विभाग की लापरवाही सामने आयी है। हद तो तब हो गई शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। रूहट्टा मोहल्ले से लेकर उसी रूट पर नईगंज मोहल्ले तक नल से ऐसा जल आ रहा है उसे पीना तो छोड़ दीजिए उससे आप अपने कपड़े भी नहीं धुल सकते हैं। ऐसा लग रहा है जैसे नाली का पानी घरों में सप्लाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या बीते एक सप्ताह से है और इसकी कई बार शिकायत भी विभागीय अधिकारियों को की गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पानी तो बराबर आता है लेकिन बिल्कुल काला और गंदा। पानी भरने के बॉल्टी लगाई जाती है तो पानी से फेन बन रहा है।
वहीं शिकायत पर स्थानीय सभासद एवं विभागीय लोगों का कहना है कि जो मिल रहा वह बहुत है तुम्हारे लिए बिसलेरी या आरो का पानी मुहैया नहीं करा सकते जबकि स्थानीय लोगों की मानें तो पानी में कचरे के साथ गंदी बदबू है, जिससे कोई हाथ मुंह तक नहीं धो सकता। नहाना और पीना तो दूर है। सूत्रों की मानें तो अवर अभियंता रागिनी मौर्या ने कभी भी परिषद अंतर्गत जल वितरण की गुणवत्ता पर ध्यान ही नहीं दिया है। बताने के बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने भी अभी तक इसको अपने संज्ञान में नहीं लिया है और न ही नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग द्वारा किसी प्रकार कोई कार्रवाई हुई है। इससे लगता है कि नगर पालिका परिषद अपने परिसीमन क्षेत्र के जनमानस को बीमारी सहित मौत के मुंह में धकेलने का कार्य कर रही है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है।
0 Comments