​Jaunpur : जलालपुर ब्लॉक में मनाया गया साप्ताहिक सुशासन दिवस

दिलीप कुमार/अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में साप्ताहिक सुशासन दिवस मनाया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव सिंह बेदी (प्रदेश उपाध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर विचार रखते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी को भारत के राजनीति में श्रेष्ठ नेता कहा जाता है। उन्होंने अपने प्रत्येक भाषण में भारत की राजनीति में एकता का संदेश दिया। भारत के प्रत्येक नागरिक को उनके विचारों से प्रभावित होना चाहिये। कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी जगदीश कुमार ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के जीवनकाल पर अपना विचार रखा। इस अवसर पर रंजीत कुमार टीए, ग्राम विकास अधिकारी संजय सरला गौड, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार, दीपक सिंह, आरिफ बाबू, राजू राजभर, भैया लाल आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments