​Jaunpur : पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार

पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
जौनपुर। लाइनबाजार थाना व शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से चोरी के बेचे हुए सामान से प्राप्त 28 हजार 520 रुपए, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार सतीश कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मिथिलेश कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम द्वारा मु.अ.सं.  523, 24 धारा 331(4) 305 बीएनएस थाना लाइन बाजार, बरामदगी 18,970 रुपए नकद सम्बन्धित मु.अ.सं 362, 24 धारा 331(4), 305 बीएनएस  थाना जलालपुर से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार बेनवंशी पुत्र चनिका निवासी बरही कला थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 40 वर्ष को थाना लाइन बाजार से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के द्वारा विभिन्न थानों में चोरी का अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments