- डॉ. सुरभी ने कहा - एक महिला ही महिला के दर्द को समझ सकती है
डॉ. सुरभी कुमारी ने बताया कि ज्यादातर समस्या महिलाओं के पेट से जुड़े हैं, जिसका सही समय और सफल इलाज कराना जरूरी है। जैसे नि:संतान, माहवारी की अनियमितता, पीसीओडी का इलाज, बच्चेदानी का दूरबीन विधि, महिला नसबंदी, बच्चेदानी की गांठ, गर्भ न ठहरना, बार-बार बच्चे का खराब होने जैसी तमाम बीमारियों से जूझ रही महिलाओं के लिए सावित्री नर्सिंग होम खरका हुसेनाबाद में महिला विशेषज्ञ सुरभि कुमारी से मिलकर अपने गंभीर समस्या का इलाज करा सकते हैं।
एमबीबीएस एमएस डॉ. सुरभि कुमारी ने बताया कि मेरी शिक्षा दीक्षा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल नई दिल्ली से हुई है। मेरी पहली प्राथमिकता है कि जो चीज दिल्ली जैसे बड़े शहरों में महिलाओं को इलाज में उपलब्ध कराया जाता है और बीमारियों से भी महिलाओं को बचाने का प्रयास किया जाता है। पिछले कई सालों से महिला संबंधित रोग नॉर्मल डिलीवरी जैसी तमाम चीज सामने आयी हैं। मेरा प्रयास है कि समय पर इलाज होने से हर महिलाओं का जो संतान पाने का सपना है उसे पूरा किया जाए। कोई भी समस्या है आप बिना शर्माए, आप सब कुछ मुझे बता सकते हो, जिससे सही समय पर इलाज होने से आने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
0 Comments