सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के आशीष आनंद महाराज उपाध्यक्ष (काशी प्रांत) राष्ट्रीय संत परिषद के द्वारा ग्राम सैदीपुर, रसवदीया, विकास खण्ड रामपुर के ग्राम पंचायत भवन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर रसवदीया जूनियर हाईस्कूल के बच्चों एवं स्थानीय लोगों का निःशुल्क आंख की जांच, दवा, चश्मा, रक्तचाप, मधुमेह, खून की जांच, मलेरिया आदि की जांच कराया। जिसमें स्थानीय कई ग्राम सभा के लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में गंगा राम मिश्र प्रधान, सुरेन्द्र मिश्र, लल्लू, नन्दलाल, लकी, शेषनारायण मिश्र, राहुल, रिंकू आदि सहयोगी रहे। अन्त में आशिषानंद महराज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी सनातनियों से अपील किया कि प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा प्रतिदिन दो लाख लोगों को भोजन, निःशुल्क चाय, कम्बल और स्वास्थ परीक्षण केंद्र लगाकर करोड़ों हिंदुओं की सेवा का संकल्प लिया गया है। आप सभी बन्धु वहां पहुंचे और अपना सहयोग प्रदान कर पुण्य के भागी बने।
0 Comments