Jaunpur : आईटेक कम्प्यूटर संस्थान में 'वर्तमान शिक्षा पद्धति एवं उसका भविष्य' पर संगोष्ठी आयोजित

जौनपुर। तारा एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित आईटेक कम्प्यूटर संस्थान द्वारा 'वर्तमान शिक्षा पद्धति एवं उसका भविष्य' पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसके मुख्य वक्ता लाल प्रकाश राही रहे। इस मौके पर वर्तमान शिक्षा पद्धति का मुख्य उद्देश्य समानता समावेश का बढ़ावा देना, बहुविषयक शिक्षा प्रदान करना, नई शिक्षा पद्धति का उद्देश्य, कौशल विकास को बढ़ावा देना, नई शिक्षा नीति में आनलाइन, आफलाइन शिक्षा का मेल भी प्रभावी रूप से लागू किया जाय आदि पर बल दिया गया। शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी का अधिक उपयोग व्यक्तिगत मार्गदर्शन पर भी जोड़ दिया जाय। इन बदलावों से शिक्षा प्रणाली में सुधार तथा देश के युवाओं को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार भी किया जाय। संगोष्ठी का संचालन संस्थान के डायरेक्टर पद्माकर मौर्य ने किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments