जफराबाद, जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धारा 147, 149, 120बी, 323, 504, 506, 452, 307, 308 भादंवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विनोद यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी किरतापुर थाना जफराबाद को धर्मापुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उ0नि0 संजय कुमार, हे0का0 मनोज गौड़, म0का0 ममता, हो0गा0चा0 रामचन्दर शामिल रहे।
0 Comments