​Jaunpur : व्यापार मंडल ने नगर पंचायत के ईओ को सौंपा ज्ञापन

कस्बा से बंदरों को पकड़वा कर बाहर भेजने की रखी मांग
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर पंचायत के ईओ शशिकांत तिवारी को ज्ञापन सौंप कस्बे में बंदरों से निजात दिलाने की मांग की। कस्बे में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गयी है। इनके उत्पात से सभी लोग परेशान हैं। बंदर सामानों का नुकसान तो कर रहे हैं। साथ ही हमलाकर लोगों को घायल भी कर दे रहे हैं। व्यापारियों ने बंदरों को कस्बे से पकड़वाकर बाहर भेजने की व्यवस्था करने की मांग की है। व्यापार मंडल के महामंत्री मो. इकराम अंसारी ने बताया कि ईओ ने इसकी व्यवस्था जल्द करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में मो. तौफीक, अमीक अंसारी, कलीमुल्ला अंसारी, मनोज यादव, अमन कुमार, सलामुद्दीन, रेहान राजू आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments