गौराबादशाहपुर, जौनपुर। विकास खंड धर्मापुर के शहीद सभागार में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह ने शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया। खंड विकास अधिकारी कृष्णमोहन यादव ने महिला हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। साथ ही लोकगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिंसा को रोकने हेतु बताया गया। संचालन सहायक विकास अधिकारी आईएसबी राकेश रोशन ने किया। इस अवसर पर मुख्य सेविका मीरा देवी, ब्लाक मिशन मैनेजर प्रीतम मौर्य, ऋषभ सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
0 Comments