​Jaunpur : भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट द्वारा किसानों, मजदूरों और गरीबों की समस्याओं को लेकर सोमवार को तहसील अध्यक्ष विनय पटेल के अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा।
बताया जाता है कि किसानों, मजदूरों एवं गरीबों की समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष विनय पटेल की अध्यक्षता में पंचायत की गई। कार्यक्रम का संचालन राम आसरे गौतम ने किया। 8 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष सीता राम यादव, विनय पटेल, रीना राय, चंदन प्रजापति, समला देवी, निर्मला देवी, नूतन देवी, मिठाई लाल, विनोद कुमार, समरनाथ पटेल, राजकुमार, कांति, रीता, मीता, संजू, सरिता, शमशेर, दुर्गावती, संगीता देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments