जौनपुर। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 25 दिसम्बर को प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी शानदार खेल हुआ। वॉलीबाल में क्वार्टर फाइनल का पहला मैच लखनऊ बनाम मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम (2-0) 25-8, 25-7 से विजेता हुई। दूसरा मैच अलीगढ़ बनाम गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम (2-0) 25-11, 25-13 से विजेता रही। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर बनाम झांसी के मध्य हुआ जिसमें कानपुर की टीम (2-0) 25-14, 25-22 से विजेता रही। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच आजमगढ़ एवं वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम (2-0) 25-18, 25-22 विजेता हुई। पहला सेमीफाइनल मैच लखनऊ बनाम गोरखपुर के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मैच कानपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य दिनांक 27 दिसंबर को प्रातः 8 बजे खेला जायेगा।
खो-खो में प्री क्वार्टर फाइनल का पहला मैच मेरठ एवं अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ की टीम 9 अंकों से विजयी हुई। दूसरा मैच देवीपाटन एवं प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें देवीपाटन की टीम 1 अंक से विजयी हुई। तीसरा मैच बरेली एवं अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ 11 अंकों से विजेता हुई। चौथा मैच लखनऊ एवं मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम 1 अंक से विजयी हुई। क्वार्टर फाइनल का पहला मैच वाराणसी एवं मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 9 अंकों से विजेता हुई। दूसरा मैच देवीपाटन एवं बस्ती के मध्य खेला गया जिसमें 6 अंकों से देवीपाटन की टीम विजयी रही। तीसरा मैच गोरखपुर एवं अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें 5 अंकों से गोरखपुर की टीम विजयी रही। चौथा मैच लखनऊ बनाम मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम 1 अंक से विजेता रही।
0 Comments