जफराबाद, जौनपुर। बुधवार की रात एक वृद्ध की लाश नाथुपुर फाटक के पास मिलने से सनसनी फैल गई। जीआरपी पुलिस अज्ञात वृद्ध की लाश बरामद किया है। बताते हैं कि नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वृद्ध जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष से अधिक लग रही है। उसकी लाश ट्रैक के किनारे पड़ी हुई है। जब जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक कुर्ता सफेद रंग का और गमछा सफेद रंग का पहने हुए हैं और पैर में जूता पहने हुए हैं। काफी देर तक लाश की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और सदर अस्पताल के लाश घर में रखवा दिया है।
0 Comments