इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ले में सोमवार की रात को मनोज कुमार ने आत्महत्या किया था। उसी मामले में मनोज की पत्नी ने बुधवार की देर शाम को अपनी सास, जेठ तथा दो भतीजों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले ने कार्रवाई शुरू कर दिया है।ज्ञात हो उक्त मोहल्ले के निवासी मनोज कुमार पुत्र स्व ओमप्रकाश सेठ ने पंखे के चुल्ले से फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया था। बुधवार को मनोज कुमार का वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो उसने संभवत: आत्महत्या से पूर्व बनाया था। वीडियो में उसने अपनी मां उषा देवी, भाई संतोष कुमार तथा उनको दोनों पुत्रों पर सम्पत्ति हड़पने सहित अन्य कई आरोप लगाया था। वीडियो आग की तरह फैल गया। मृतक ने पत्नी मान्यता देवी को आत्महत्या के दो दिन पहले बच्चों सहित मायके ले जाकर छोड़ दिया था। घटना के दिन पत्नी नहीं थी। बुधवार की शाम को मान्यता ने पुलिस को सास, जेठ तथा उसके दोनों बेटों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।
0 Comments