Jaunpur : जेसीआई शाहगंज सिटी ने 125 जरूरतमन्द बच्चों को बांटे स्वेटर

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने सोमवार को 125 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किया। समैसा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये। इस मौके पर बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किया गया।
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि जेसीआई शाहगंज सिटी ठंड के मौसम में हर वर्ष जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित करती है। इसी कड़ी में गुरुवार के समैसा स्थित प्राथमिक विद्यालय में 125 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद समाजसेवी मनोज अग्रहरि ने कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है और इस तरह के कार्यक्रम सभी को आयोजित कराने चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जरूरतमंदों की समस्याओं को कम करते हैं। साथ ही बच्चों को बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
अन्त में प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक आशीष सोनी ने भी सभी का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा, दीपक जायसवाल, आशीष जायसवाल, सचिव आदित्य अग्रहरि, अमृता जायसवाल, बालाजी राव, रोहित गुप्ता, संदीप यादव, रौनक मोदनवाल, दुर्गेश चौरसिया, रुचि राव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments