जौनपुर। कर्नाटक के बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड को लेकर जहां पूरे देश के लोग आक्रोशित और मर्माहत है। वहीं उसके ससुराल के जिले जौनपुर के लोगो में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। गुरुवार की देर शाम अतुल सुभाष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लॉ के छात्रों ने नगर में कैंडल मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि सुभाष के साथ न्याय होना चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इधर मृत इंजीनियर के ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।
0 Comments