​किशोरी को अगवा कर घर के समीप फेंका, मौत

जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी चौकी के बराई गांव में हौसला बुलंद बदमाश किशोरी को अगवाकर भोर में घर के समीप गम्भीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उक्त गांव निवासी रमेश कुमार की 17 वर्षीय पुत्री कल रात घर से खाना खाकर पास में रहने वाली नानी के घर जाने की बात कहकर घर से निकली मगर नानी के घर नहीं पहुची। रात भर उसका कोई अता पता नहीं रहा।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह भोर में किशोरी को कोई घर के समीप नट बस्ती के पास छोड़ गया। वह काफी बदहवाश थी जिसकी सूचना किशोरी के परिजन को दी गई। आननफानन उसको सिंधौरा चिकित्सालय ले जाया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीण दबी जुबान से किशोरी संग बलात्कार होने की बात कह रहे हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, एसपी सिटी अरविंद कुमार शर्मा समेत पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments