#JaunpurLive : 'ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति' का प्रशिक्षण शुरू

#JaunpurNews : 'ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति' का प्रशिक्षण शुरू | #NayaSaveraNetwork

मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार मुफ्तीगंज में सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सीएचसी अधीक्षक डा. श्रवण कुमार यादव के देखरेख में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में मुफ्तीगंज के 8 ग्राम प्रधानों, उनके गांव के स्वास्थ्य समिति के 2 सदस्यों और उस गांव की संबंधित आशा को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल नव बैचों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक बैच में 8 प्रधान, 16 सदस्य और 8 आशाएं कुल मिलाकर 32 प्रतिभागी रहेंगे।

#JaunpurNews : 'ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति' का प्रशिक्षण शुरू | #NayaSaveraNetwork

इस तरह 9 बैच में पूरे ब्लॉक के प्रधान, सदस्य और आशाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे स्वयं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की योजना बनाकर उसको लागू करने तथा निगरानी करने की जिम्मेदारी निभा सके। प्रशिक्षक डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की आवश्यकता उसके गठन, महत्व, कार्य एवं संरचना तथा भूमिका के बारे में और असंबद्ध धनराशि का उचित प्रयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। प्रशिक्षण स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जल्लू सोनकर और अखिलेश बीसीपीएम तथा डॉ. एके त्रिपाठी अभिनव सेवा संस्थान द्वारा दिया जा रहा है।





#JaunpurNews : 'ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति' का प्रशिक्षण शुरू | #NayaSaveraNetwork


#JaunpurNews : 'ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति' का प्रशिक्षण शुरू | #NayaSaveraNetwork




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments