साइबर कॉप ओपी जायसवाल को मिला डीजीपी का सिल्वर मेडल



  • सिल्वर मेडल प्राप्त कर बढ़ाया आजमगढ़ साइबर सेल का सम्मान
  • सभी साथियों ने दी बधाई, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

आजमगढ़। अपने आत्मविश्वास को, मैंने बुलंद बनाया है, सफलता का आलम, मेरी मेहनत से सजाया है। यह पंक्तियां आजमगढ़ साइबर सेल में कार्यरत हे.का. ओपी जायसवाल पर बिल्कुल सटीक बैठती है। आज ओपी जायसवाल की मेहनत रंग लाई और उत्तर प्रदेश पुलिस में उत्तम सेवा देने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का सिल्वर मेडल उन्हें मिला। गौरतलब हो कि ओपी जायसवाल साइबर सेल में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। अब तक उन्होंने करोड़ों रुपए ठगों के चंगुल से वापस कराने में कामयाब रहे है। आजमगढ़ में पोस्टिंग से पहले वह जौनपुर जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

जौनपुर जिले में भी वह पूरी तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। साइबर सेल में रहते हुए उन्होंने हर फरियादी की मदद की और उनका खोया हुआ मोबाइल, ऑनलाइन या जालसाजी के शिकार हुए लोगों के पैसे वापस कराकर कई नेक कार्य किए। यही वजह है कि जिसका पैसा वापस मिले लोग उन्हें दुआ देते गए और शायद आज उन्हीं दुआओं और प्रार्थनाओं की वजह से उत्तर प्रदेश के डीजीपी से ओपी जायसवाल को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। ओपी जायसवाल को सिल्वर मेडल मिलने की खुशी विभाग में भी छाई रही। आजमगढ़ साइबर सेल, आजमगढ़ पुलिस के जवानों ने अपने साथी को खूब बधाई दी वहीं जौनपुर से भी साथियों, शुभचिंतकों, मित्रों ने उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments