#JaunpurLive : रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 3 घायल

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी गांव के निवासी गुलाबचंद यादव घर के समीप आने-जाने का रास्ता है। आरोप है कि सड़क के पास पड़ोसी आरके लाल मंगलवार सुबह मकान निर्माण के लिए नींव की खुदाई शुरू कर दी, जिसके बाद गुलाब ने विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके के बाद आरके लाल अपने परिवार के सदस्यों के मिलकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद मामला तूल पकड़ लिया तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान गुलाबचंद यादव और पत्नी उषा देवी समेत पुत्र चंद्रसेन यादव घायल हो गए। हालत बिगड़ते देख परिजनों ने इसकी जानकारी सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments