#JaunpurLive : मैहर मन्दिर के महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल किये गये याद



मन्दिर प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जुटीं तमाम हस्तियां
जौनपुर। मां शारदा धर्मशाला प्रांगण मां शारदा शक्तिपीठ (मैहर मंदिर) शास्त्रीनगर परमानतपुर में आयोजित महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल के पुण्य स्मरण पर उपस्थित तमाम स्वजातीय सहित शुभचिंतकों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। यह आयोजन जायसवाल समाज द्वारा महंत जी की याद में हुआ जहां मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार एवं कृपाशंकर सिंह पूर्व राज्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन शाहगंज नगर पालिका ओम प्रकाश जायसवाल ने किया जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता पीयूष जायसवाल, ओम प्रकाश सिंह, आजमगढ़ से आये अरविन्द जायसवाल ने महंत जी को पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर अतिथियों को महंत जी के पुत्रों रविकान्त जायसवाल एवं रमाकान्त जायसवाल ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व के लोग बहुत ही कम इस धरा पर अवतरित होते हैं जो समाज के लिए बहुत कुछ देकर चले जाते हैं। मुझे गर्व है कि इनका सानिध्य मुझे मिला। महंत जी समाजसेवी के साथ भाजपा नेता एवं अत्यंत धार्मिक व्यक्ति थे। इसके अलावा कार्यक्रम में अशर्फी लाल जायसवाल, पप्पू माली, विशाल जायसवाल, दिलीप जायसवाल, संचालक सुरेन्द्र जायसवाल व राधेरमण जायसवाल ने भी मंच  की शोभा बढ़ायी। जायसवाल समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके पहले सर्वप्रथम महंत जी के परममित्र पत्रकार अरविन्द उपाध्याय ने महंत जी के व्यक्तित्व के बारे में बताया। प्रो. अजय दुबे पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने महंत जी के जीवनशैली व कार्य—कलापों के बारे में लोगों को स्मरण दिलाया। महंत जी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले सुभाष अग्रहरि ने कहा कि व्यापारी नेता होने के नाते उन्होंने व्यापारियों के हित के लिए हमेशा बढ़-चढ़पर हिस्सा लिया। सोहन लाल स्वर्णकार, जायसवाल समाज के ध्रुव जायसवाल, ओम प्रकाश सुदनीनपुर सहित अन्य वक्ताओं ने महंत जी के बारे में अनुभव साझा किये। इस अवसर पर रामजी जायसवाल, प्रदीप सिंह, सुजीत अग्रहरी, अमित पाण्डेय, विवेक सेठी, नीरज शाह, मनीष चन्द्रा, डा. बृजेश, अरविन्द सिंह, मनीष पांडेय, अरविंद सिंह, गौरव जायसवाल, अमित गुप्ता, सुजीत श्रीवास्तव, जयसिंह, शल्टी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments