शाहगंज, जौनपुर। जायसवाल समाज की युवा इकाई द्वारा स्थानीय नगर के पुराना चौक मोहल्ला स्थित गोपाल मंदिर के बाहर नागरिकों के लिए स्थाई रूप से प्याऊ की वयवस्था की जिसका उद्घाटन समाज के लोगों ने नगर के पत्रकारों से कराया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज के महामंत्री प्रशान्त जायसवाल ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए भटकना होता है जिसको ध्यान में रखकर समाज के लोगों ने हमेशा के लिए शुद्ध और शीतल पेयजल की व्यवस्था किया। इसी क्रम में शाहगंज पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक एखलाक खान के साथ पत्रकार प्रीतम सिंह, चंचल जायसवाल, चंदन जायसवाल, इकरार खान, गुलाम साबिर, शैलेश नाग, चन्दन अग्रहरि आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही पत्रकारों ने जायसवाल युवा समाज द्वारा किए गए उक्त पुनीत कार्य और उनकी सोच की सराहना किया। अन्त में समाज के अध्यक्ष रजनीश जायसवाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उमेश जायसवाल, अतुल जायसवाल, आशीष जायसवाल, धीरज जायसवाल, आलोक जायसवाल, कन्हैया लाल जायसवाल, राहुल जायसवाल, पंकज जायसवाल, अनूप जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments