#JaunpurLive : जौनपुर में घण्टों खड़ी रही सियालदह ट्रेन, यात्री रहे हलकान

जौनपुर। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 13152 जम्मूतवी से चलकर सियालदह जाने वाली गाड़ी अपने निर्धारित समय रात के 11:55 से 11 घंटा लेट होकर शुक्रवार की सुबह 11 बजे जौनपुर जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 1 पर आकर खड़ी हो गयी। घण्टे भर गाड़ी के खड़ी होने के कारण यात्री हलकान व परेशान रहे। स्टेशन अधीक्षक से दूरभाष पर बात करने पर जानकारी मिली कि जफराबाद में ब्लॉक के कारण गाड़ी यहां खड़ी रही। तत्पश्चात ब्लॉक को निरस्त कर गाड़ी को जौनपुर जंक्शन से 12:01 बजे चलायी गयी लेकिन तब तक यात्री काफी परेशान देखे गये।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments