शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में बीते 13 मई को पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या का आरोपित गो-तस्कर जमीरूद्दीन मुम्बई से जौनपुर लाए जाते समय पुलिस को चकमा देकर मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से फरार हो गया। बता दें कि पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी जमीरुद्दीन को पुलिस कस्टडी से फरार होने की खबर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. अजय पाल शर्मा ने कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता एवं कांस्टेबल बृजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही बताया कि मुम्बई सहित आस—पास के पुलिस से सम्पर्क करके आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
from NayaSabera.com
0 Comments