#JaunpurLive : डीएम की पहल पर सृष्टि व बबीता का हुआ नि:शुल्क आपरेशन



जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ द्वारा जनपद में शुरू की गई मिशन समर्थ के तहत दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी का अभियान चलाया जा रहा है जिसका नोडल विभाग बाल विकास विभाग है। इसी क्रम में मड़ियाहूं की दिव्यांग बच्ची सृष्टि पुत्री मनोज कुमार तथा रामपुर की बबीता पुत्री कडेद्दीन का निःशुल्क ऑपरेशन एसआरएस हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 अभय सिंह ने किया। दोनों ही दिव्यांग बच्चो की सफलतापूर्वक सर्जरी आज की गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत 3 से 10 वर्ष तक के बच्चों जो पैरों अथवा हाथों से विकलांग है, उनकी करेक्टिव सर्जरी का अभियान चल रहा है। कार्यक्रम में जनपद के रेडक्रॉस सोसाइटी, बेसिक शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments