- मुंगराबादशाहपुर के बाईपास की घटना, युवक लगा रहे थे मुर्दाबाद के नारे
जौनपुर। जौनपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का है। यहां पर बाबू सिंह कुशवाहा का काफिला जैसे ही मुंगराबादशाहपुर बाईपास के पास पहुंचा है वैसे ही पहले से विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ युवक बाबू सिंह कुशवाहा की गाड़ी के सामने आकर प्रदर्शन करने लगे। उधर बाबू सिंह कुशवाहा के स्वागत के लिए अपने समर्थकों के साथ खड़े विधायक पंकज पटेल को जब इसकी भनक लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और सपा का गमछा बांधे युवकों को धकेल दिया। सपा विधायक युवकों के साथ हाथापाई करने लगे।
- Ex. MLA ललई ने कहा था - कोई सपाई नहीं कर रहा विरोध
आपको बता दें कि रविवार को ही बाबू सिंह कुशवाहा का काफिला जौनपुर पहुंचा था और यहां पर एक सभा के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की थी। पत्रकारवार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विधायक, पूर्व विधायक मौजूद रहे। प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब शाहगंज के पूर्व विधायक रहे शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा का कोई विरोध नहीं है। भाजपा के प्रत्याशी का जोरदार विरोध हो रहा है। इसको छिपाने के लिए भाजपा के लोग साजिश करके बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध करा रहे हैं। विरोध करने वाला कोई भी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं टिकट का प्रबल दावेदार था लेकिन अब हमारा कोई विरोध नहीं है। हम सब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश का सम्मान कर रहे हैं। हम सब इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे।
- MLA पंकज पटेल का वीडियो हुआ वायरल
इधर मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल द्वारा विरोध कर रहे कुछ युवकों से हाथापाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब सपा प्रत्याशी की गाड़ी के सामने कार्यकर्ता मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और गाड़ी के सामने खड़े हो गए तभी सपा विधायक पंकज पटेल ने युवक धकेल दिया और गालियां भी दी। उनके समर्थकों ने भी युवकों के साथ हाथापाई की। फिलहाल जौनपुर में छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा, तब तक कौन से प्रत्याशी के साथ क्या होगा? यह तो समय ही बताएगा।
from NayaSabera.com
0 Comments