#JaunpurLive : समाज का आईना होता है समाचार पत्र: मुन्नी देवी जायसवाल




उम्मीद ऑफ पब्लिक के 5वें वर्ष में प्रवेश पर जुटीं तमाम हस्तियां
सभी अतिथियों ने की समाचार पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना
जौनपुर। समाचार पत्र समाज का आईना होता है जो सामाजिक भ्रष्टाचार को समाज में लाने का काम करता है। ऐसा ही कार्य जौनपुर से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र उम्मीद ऑफ पब्लिक कर रहा है। उक्त बातें समाजसेविका मुन्नी देवी जायसवाल ने समाचार पत्र के 5वें वर्ष में प्रवेश करने पर सोमवार को आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों के बीच कही। नगर के शेखपुर में स्थित समाचार पत्र के प्रधान कार्यालय पर आयोजित समारोह में उपस्थित अतिथियों ने समाचार पत्र का विमोचन किया। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये हरसम्भव मदद करने की बात भी कही।

विमोचन समारोह को मुख्य अतिथि मुन्नी देवी जायसवाल के अलावा वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव एनडीटीवी/शिराज—ए—हिन्द, राजकुमार सिंह आज तक, मनोज उपाध्याय पाइनियर, अखिलेश सिंह दैनिक जागरण, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी मान्यताप्राप्त पत्रकार, संजय अस्थाना अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, अजय पाण्डेय तेजस टूडे, नया सबेरा डॉट काम के डायरेक्टर अंकित जायसवाल, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये समाचार पत्र परिवार को आशीर्वाद दिया। इसके पहले समाचार पत्र के सम्पादक शुभांशू जायसवाल ने उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर समाजसेवी कलाविद् रविकान्त जायसवाल, महन्थ आशुतोष जायसवाल, महफूज अली सिद्दीकी, व्यापारी नेता प्रदीप सिंह रिंकू, पूर्व सभासद लाल बहादुर यादव नैपाली, पत्रकार अजीत सोनी, पत्रकार राजन मिश्रा, वंदेश सिंह दैनिक जागरण, सर्वेश सिंह, सपा नेता श्रवण जायसवाल, राहुल प्रजापति, कृष्ण मुरारी मिश्रा, अमित जायसवाल, न्यायालय प्रतिनिधि महेन्द्र प्रजापति, संजय शुक्ला, अमित सिंह डब्बू, अमन गुप्ता, क्रिकेटर पंकज निषाद, अनूप कुमार, अवकाशप्राप्त शिक्षक उमाशंकर यादव, समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव एडवोकेट, समाजसेवी शिवा वर्मा, चन्द्र प्रकाश तिवारी, सपा नेता दीपक गोस्वामी, भानु बेनवंशी, उमेश यादव, समाचार पत्र विक्रेता समिति के महामंत्री अवधेश मौर्य, मनसिज पाण्डेय, शरद जायसवाल, डा. सुरेन्द्र यादव, संदीप यादव सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक जायसवाल तेजस टूडे एवं योगेश जायसवाल बिजलेंस ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में तेजस परिवार के वैभव वर्मा एवं किशन रावत ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments