नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के परासिन गांव में गुरु वार की रात बंद मकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तीन चोरों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर चलान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव निवासी रमाशंकर सिंह के बंद पडे मकान का ताला तोडकर तीन लाख मुल्य के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। मुख्यालय से आई डाग स्क्वायड के खोजी कुत्ता के निशानदेही पर एक युवक कोतवाली पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया था। कड़ाई से पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोर के निशानदेही पर चोरी की बाइक टीवी मोबाईल इन्वर्टर दो बैटरी मोबाइल टूल्लू पंप पंखा आदि सामान बरामद करते हुए उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम दीपू उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र राम उदय सिंह निवासी परासिन व योगेश यादव पुत्र सतेन्द्र यादव निवासी परासिन व एजाज अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी चकनूरी सुदनी पुर थाना फूलपुर आजमगढ़ बताया। पुलिस ने मंगलवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए। संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजिकृत कर तीनो चोरों का चालान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने बताया की चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 Comments