नया सवेरा नेटवर्क
- विद्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसके जिम्मे?
 |
फाइल फोटो |
जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर जौनपुर में 5 दिन के अंदर 2 बार चोरी हुई। विद्यालय में रखा प्रोजेक्टर और स्पीकर चोर उठा ले गए। आशंका है कि चोर डुप्लीकेट चाबी बनाकर ताला खोलकर सामान चोरी किए और फिर वैसे ही ताला बंद कर दिए। विद्यालय में और भी कीमती सामान रखे हैं जो अब सुरक्षित नहीं है। फिलहाल ताला बदल दिया गया है।
पुलिस चौकी और खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर को भी इसकी सूचना दे दी गई, लेकिन अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिला कि आगे क्या किया जाए। सवाल यह उठता है कि सरकार स्मार्ट क्लास चलाने पर जोर दे रही है। अध्यापक अपने पैसे से सामान खरीदकर स्मार्ट क्लास चला भी रहे हैं लेकिन आए दिन हो रही चोरियों से अभी तक यह व्यवस्था नहीं की गई है कि विद्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसके जिम्मे रहेगी?
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 Comments