शिविर में नेत्र परीक्षण करते डॉक्टर। |
नया सवेरा नेटवर्क
लॉयंस क्लब मेन ने शिविर लगाकर किया आंखों की जांच
जौनपुर। लायन्स क्लब मेन द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत स्थान मुफ्ती हाउस मुफ्ती मोहल्ला में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया। शिविर में आसपास के दर्जनों मरीजों ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोग व चश्मा जांच भी कराया। शिविर में 112 लोगों की आंखों की जांच किया गया जिसमें सात लोगों की आंखों में मोतियाबिंद चिन्हित किया गया, जिनका आपरेशन बाद में कराया जायेगा तथा आये हुए लोगों को आखों की देखरेख के बारे में जरूरी सलाह व आवश्यक दवाइयां भी दिया गया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा कि कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें आंखों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। लोगों के आंखों की जांच सीतापुर आंख अस्पताल के नेत्र परीक्षण अधिकारी डा अमित पाण्डेय ने किया तथा विस्तार से बताया कि आपकी आँखें दुनिया के लिए आपकी खिड़की होती हैं इसलिए इनकी देखभाल करना बहुत ज़रूरी है। कुछ चीज़ें जैसे नियमित रूप से आँखों के डॉक्टर को दिखाना, पर्याप्त सोना और कंप्यूटर लैपटाप, मोबाइल का उपयोग करते समय अपनी आँखों को नियमित ब्रोक देने से आपकी आँखों को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अधिकतर आंखों में मोतियाबिंद धीरे-धीरे विकसित होते हैं और शुरूआत में दृष्टि प्रभावित नहीं होती है, लेकिन समय के साथ यह आपकी देखने की क्षमता को प्रभावित करता है। मोतियाबिंद के प्रमुख लक्षण- दृष्टि में धुंधलापन या अस्पष्टता, बुजुर्गों में निकट दृष्टि दोष में निरंतर बढ़ोतरी, रंगों को देखने की क्षमता में बदलाव क्योंकि लेंस एक फि़ल्टर की तरह काम करता है, रात में ड्राइविंग में दिक्कत आना जैसे कि सामने से आती गाड़ी की हैडलाइट से आँखें चैंधियाना, दिन के समय आँखें चैंधियाना, दोहरी दृष्टि (डबल विज़न), चश्मे के नंबर में अचानक बदलाव आना यदि ये लक्षण हैं तो नेत्र चिकित्सक से मिलें। इसके अलावा सोमवार रात्रि में महाअष्टमी मेले में स्थान हरलालका रोड पर लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा शिविर लगाकर पानी व मिष्ठान की व्यवस्था तथा प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सीय सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओ की सेवा किया गया। संचालन सेवा सप्ताह चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर डॉ अजीत कपूर, डॉ क्षितिज शर्मा, डॉ मदन मोहन वर्मा, संयोजक ज़ीहशम मुफ्ती, सचिव राजीव श्रीवास्तव, गोपीचंद साहू, संजय श्रीवास्तव, मिर्जा हिमायंु, संजय सिंघानिया, लखन श्रीवास्तव, मुफ्ती नम्मु, ताबिश काज़मी आदि लोग उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 Comments