नया सवेरा नेटवर्क
रक्सौल में विभिन्न स्थलों पर दुर्गा पूजा के आयोजन से पूरे नगर क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का सुंदर वातावरण बना हुआ है। जगह जगह पर महिषासुरमर्दिनी माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा और पंडालों की शोभा देखते ही बन रही है। नगर क्षेत्र के अलावा आसपास के इलाकों से भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आज महानवमी के दिन कई जगहों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है। पुलिस प्रशासन की निगरानी के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोग सपरिवार पंडालों में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। सुबह से ही झमाझम बारिश भी हो रही है लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी दिखाई नहीं देती।
0 Comments