पहलवान को सम्मानित करते प्रमुख सचिव। |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। उत्तर प्रदेश नान ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित गदा जोड़ी (मुग्दर) नाल प्रतियोगिता में जौनपुर शेर की उपाधि से नीरज पहलवान को सम्मानित किये जाने से लोगो में हर्ष देखा जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पांच प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया था। जिसमे दो गोल्ड , दो रजत ,एक कान्स्य पदक प्राप्त किया। गोल्ड पदक जीतने वाले कल्लू पहलवान व उदय प्रताप यादव पंकज सदगुरु अखाड़ा गोबरा गुरु देव नगर गोबरा घाट, उदयचंदपुर निवासी अवध नरायन यादव पहलवान, महेंद्र यादव ,शिवम पहलवान देवकली मुफ्तीगंज के हैं। सभी विजयी पहलवान को प्रमुख सचिव खेल उत्तर प्रदेश नवनीत सहगल ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। नीरज पहलवान को जौनपुर शेर की उपाधि से सम्मानित करते हुए प्रमुख सचिव श्री सहगल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभावो की कमी नहीं है। इसे निखाने की आवश्यकता है। जो उत्तर प्रदेश नान ओलंपिक एसोसिएशन बखूबी निर्वहन कर रहा है। उन्होंने वि·ाास दिलाया कि जहां भी कोई आवश्यकता होगी खेल विभाग हर तरह का सहयोग करेगा। अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस अजय दीप सिंह व संचालन एके सक्सेना महासचिव ने व आभार व धन्यवाद ज्ञापित नीरज पहलवान उपाध्यक्ष ने किया।
Ad |
0 Comments