नया सबेरा नेटवर्क
विद्युत विभाग ने मीरगंज में की कार्रवाई
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरौना एव सिरौली गांव में विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर अमर सिंह पटेल की टीम ने विद्युत वसूली का कैंप लगाकर विभाग ने सात लाख अठ्ठासी हजार रु पए की राजस्व वसूली किया। इसी बीच बड़े 87 बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया। जिससे बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया हैं। विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर अमर सिंह पटेल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली का बकाया बिल है वें चल रही एक मुश्त समाधान योजना में छूट का लाभ लेकर बिल जमा कर दें, अन्यथा उनके विरु द्ध करवाई होना तय है। उन्होंने कहा कि बिना विद्युत कनेक्शन बिजली जलाने वालों पर मुकदमा भी दर्ज होगा। उन्होंने बिजली चोरी करने वालो को आगाह किया है कि यदि अबैध कनेक्शन में पकड़े गए तो सीधे मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। समय रहते कनेक्शन कराकर बिजली का उपभोग करे। विद्युत विभाग के इस कड़े रूख के चलते क्षेत्र के अवैध कटियामारो में हड़कम्प मच गया है। विद्युत विभाग की टीम में प्रदीप कुमार दुबे, अवधेश तिवारी, जनमेजय तिवारी, अतुल श्रीवास्तव वशिष्ठ कांत सहित अन्य कर्मचारी व लाइनमैन मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oUfR5P
from NayaSabera.com
0 Comments