नया सबेरा नेटवर्क
विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित हुआ एड्स जागरूकता कार्यक्रम
जौनपुर। विश्व एड्स दिवस पर गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में प्राचार्य डा. वीरेंद्र कुमार निर्मल के संरक्षकत्व में समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना डा. राकेश कुमार यादव की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समन्वयक ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की एड्स की 2021 की थीम ‘असमानताओं को समाप्त करें और एड्स का अंत करें’ के संदर्भ में स्वयंसेवकों को बताया और इसके लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से चर्चा की। डा. पंकज सिंह विभागाध्यक्ष बीएड ने एड्स की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में छात्रों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष अंग्रेजी डा. रमेश चन्द्र सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. सत्यप्रकाश सिंह ने किया। वहीं मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एड्स जागरूकता कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गुलाबी देवी पीजी कॉलेज सिद्दीकपुर में कार्यक्रम अधिकारी डा. पंकज, डा. सुभाष के नेतृत्व में एड्स जागरूकता रैली निकाली गई।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EcUrGz
from NayaSabera.com
0 Comments