नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पल्टूपुर मोड़ के पास एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार जौनपुर प्रयागराज रेलखण्ड पर भन्नौर स्टेशन के करीब पल्टूपुर मोड़ के पास बुधवार की सुबह प्रयागराज से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रेन से एक 40 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर मौत को गले लगा लिया। ट्रेन के सामने कूदने से उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रेन के पटरी पर मिला। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान करनी चाही लेकिन पहचान नहीं हो सकी। वह नीला और पैंट शर्ट पहने हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम ने बताया कि मृतक युवक की पहचान किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EgHziG
from NayaSabera.com
0 Comments