डीएम ने किया विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा, दिये निर्देश | #NayaSaberaNetwork

डीएम ने किया विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा, दिये निर्देश | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले 37 सूत्रीय विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया कि जितनी भी परियोजना चल रही है उन्हें निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सभी प्रकार की पेंशन योजनायें सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि निराश्रित पशु आश्रय स्थल में तिरपाल, बोरों की व्यवस्था कर ली जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन पशु आश्रय स्थलों का निरीक्षण करें। उन्होंने पीएम स्वनिधि के प्रगति की समीक्षा की और कहा कि शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृहद अभियान चलाकर रात में भी साफ सफाई के कार्य कराए जाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में भी अभियान चलाकर सफाई कार्य कराये जाएं। उन्होंने कहा कि दुकानदारों से डस्टबिन रखने के लिये कहा जाए और न रखने वालों को नोटिस देने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि से उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि जनपद में उर्वरकों की कमी न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीएचसी वाले ग्राम सचिवालय में ही बैठे और न बैठने वालों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एक जगह चिन्हित कर कपड़ा बैंक बनाया जाए, जहां पर लोग अपने पुराने कपड़े, कम्बल इत्यादि दान कर सके जिसके लिये उन्होंने पीओ डूडा अनिल वर्मा को नोडल बनाया है। सभी अधिशासी अधिकारी रैन बसेरों को ऐक्टिव कर आवश्यक व्यवस्था करा लें। कोई भी बाहर सोते न मिले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*22 में बाइसकिल | UP का जनादेश आ रहे हैं मा. अखिलेश | विजय समाजवादी यात्रा | जनपद जौनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा. अखिलेश यादव जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन - अजय त्रिपाठी 'मुन्ना', जिला सचिव समाजवादी पार्टी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, 371 विधानसभा ज़फराबाद, जौनपुर, मो. 9415257215, 7897707909*


*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3F0czDN


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments