नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के गूलर घाट स्थित राम मंदिर शाखा पर स्वाधीनता का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन को सम्मानित किया गया। भाजपा कार्यालय प्रभारी ब्रम्हेश शुक्ला ने बताया कि आज भारत अपना 75वां स्वाधीनता वर्ष एक महोत्सव के रूप में मना रहा है। अमृत महोत्सव से देश को बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलना होगा तभी हम सभी विकास कर पायेंगे। हमें हमेशा आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिये। इस दौरान मनीष चौरसिया ने सेठ पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र शिवा कुमार वर्मा को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके बाद मनोज तिवारी ने परिजन को अंगवस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र साहू, हिमांशु वर्मा, शिव कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3IRlgCy
from NayaSabera.com
0 Comments