नया सबेरा नेटवर्क
प्रबंधकों को कार्यभार ग्रहण कराने की दी गई नोटिस
प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने शिक्षकों को दिया आश्वासन
वैधानिक ढंग से कराया जायेगा कार्यभार ग्रहण
जौनपुर। आयोग से नियुक्त होकर आये नव नियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने में हो रही हीला हवाली पर माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल डीआईओएस से मिलकर नव नियुक्त कार्यभार ग्रहण कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अधिकांश प्रबंधक आयोग से आये नव नियक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने में हीला हवाली कर रहे हैं। और उन्हें कार्यभार न ग्रहण कराकर वापस कर दे रहे हैं। इस मामले को जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रबंधकों को कार्यभार ग्रहण कराने के लिए नोटिस जारी किया। आदेश में प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि नव किसी भी दशा में आयोग से आये नव नियुक्त शिक्षकों को 6 दिसंबर तक कार्यभार ग्रहण कराकर 7 दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कराने से संबंधित आख्या प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में इंटरमीडिएट एक्ट की धारा 1921 के तहत कार्रवाई की जायेगी। श्री सिंह ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि प्रबंधकों की मनमानी किसी कीमत पर नहीं चलेगी। वैधानिक तरीके से सभी शिक्षकों की तैनाती करा दी जायेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DjvDuW
from NayaSabera.com
0 Comments